Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश के सहकारी दुग्ध संघ सांची ने दूध के बाद दुग्ध उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि कर दी है। दही के दामों में तीन रुपये का इजाफा किया गया है, जबकि लस्सी चार रुपये महंगी हो गई है। इसके अलावा पनीर, पेड़े आदि की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।
भोपाल दुग्ध संघ द्वारा जारी की गई नई दरों के अनुसार, उपभोक्ताओं को सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही 12 रुपये की जगह 15 रुपये में मिलेगा, जबकि सादे दही के 500 एमएल के पैकेट की कीमत 55 रुपये हो गई है। वहीं, 26 रुपये में मिलने वाला लस्सी का 200 ग्राम का पैकेट अब उपभोक्ताओं को 30 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही 250 ग्राम का सांची पेड़े का पैकेट अब 105 रुपये, जबकि पनीर का 200 ग्राम का पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपये मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि भोपाल दुग्ध संघ ने हाल ही में सांची के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। इधर, आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ता दुग्ध उत्पादों के दाम में वृद्धि किए जाने से नाराज हैं, तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है। उनका कहना है कि सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई, लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |