Advertisement
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की है। इस संबंध में गुरुवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किये गये।
जारी आदेश के अनुसार, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी को वर्तमान दायित्व के साथ आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है। केसरी के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण करने पर दीप्ति गौड़ मुखर्जी उक्त पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
वहीं, जल-संसाधन एवं परिवहन (अतिरिक्त प्रभार) के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव एवं नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कम्पनी लिमिटेड में प्रबंध संचालक एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ तथा (समन्वय) मुख्य सचिव कार्यालय के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
गृह विभाग विभाग के अपर सचिव तथा आपदा प्रबंधन संस्थान के कार्यपालन संचालक (अतिरिक्त प्रभार) आशीष कुमार को अपर सचिव जल-संसाधन विभाग तथा नर्मदा घाटी विकास पदस्थ किया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |