Video

Advertisement


छिंदवाड़ा का चुनाव जनता बनाम बीजेपी का चुनाव है-कमलनाथ
कमलनाथ

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आठ माह का समय बचा है। इसके पहले ही सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिंदवाड़ा आए थे और नतीजा यह हुआ कि जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। छिंदवाड़ा का चुनाव जनता बनाम बीजेपी का चुनाव है। छिंदवाड़ा की जनता ने 44 साल मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है। चाहे कोई आए या कोई भी जाए यह प्यार और विश्वास कायम रहेगा। बता दें छिंदवाड़ा में 25 मार्च को अमित शाह बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी छिंदवाड़ा सीट हार गई थी। अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने आकांक्षी सीटों को जीतने पर फोकस किया है।नाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर चुनाव आते ही घोषणाओं का नशा सवार हो जाता है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे सोचते है कि अपनी घोषणाओं से और तरह-तरह के प्रलोभन देकर मध्यप्रदेश की सरल स्वभाव की जनता को गुमराह कर पाएंगे। आज मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अपने 18 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे। यही कारण है कि 160 से ज्यादा जगहों पर इनके द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा का विरोध हुपूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज जी को आज बहने याद आ रही है। मैं केंद्र के एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर कह रहा हूं कि पहले यह किसान पुत्र बनते थे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या हुई, फिर यह मामा बनते थे तो प्रदेश की मासूम बच्चियों के साथ, आदिवासियों के साथ शोषण हुआ।प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। आज सिर्फ ओलावृष्टि की बात नहीं है। ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान बारिश एवं अतिवृष्टि से हुआ है। सरकार जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि शिवराज जी का आधे से ज्यादा समय तो कमलनाथ की आलोचना में चला जाता है, आलोचना करके सरकार नहीं चलती है। नाथ ने भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के आयोजन पर कहा कि शायद यह आयोजन इसलिए है कि किस प्रकार से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई थी।

Kolar News 22 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.