मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित ग्राम फतेहगढ़ में शादी समारोह में दूषित खाना खाने के बाद लगभग 125 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मंदसौर जिला अस्पताल और धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और फतेहगढ़ के शासकीय स्कूल को ही अस्पताल बनाकर बीमार लोगों का उपचार शुरू किया।
शुक्रवार की शाम को फतेहगढ़ में आयोजित शादी समारोह में लगभग 500 लोगों ने भोजन किया था। कुछ लोग बाहर से शादी में शिरकत करने आए थे। समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग अपने-अपने गांव लौट गए थे। शुक्रवार की रात से ही कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी। महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को जी घबराने, मितली आने, उल्टी दस्त की शिकायत हुई, जिन्होंने अपना उपचार अपने स्तर पर करवा लिया, लेकिन शनिवार सुबह गांव के लगभग 125 लोग एक साथ बीमार हो गए। मरीजों के इलाज के लिए आनन-फानन में लिए फतेहगढ़ के सरकारी स्कूल में व्यवस्था की गई। मन्दसौर जिला अस्पताल और धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉक्टरों की टीम लोगों के इलाज के लिए पहुंची है। दोपहर तक लोगों की हालत में सुधार होने लगा था।
घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक विपिन जैन मौके पर पहुंचे और बीमार लोगों का हालचाल जाना। सांसद गुप्ता ने सीएमएचओ के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने तत्काल मेडिकल सुविधा बढ़ाने को कहा। मंदसौर विधायक विपिन जैन ने बताया कि अभी प्रशासन से बात कर स्कूल और धर्मशाला में इलाज शुरू करवाया है। बताया जा रहा है कि रस मलाई मिठाई खाने वाले लोग बीमार हुए हैं। करीब 125 व्यक्तियों की जान आफत में आ गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। कलेक्टर और सीएमएचओ संपर्क में है।
सीएमएचओ डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि फतेहगढ़ में लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। अभी एक टीम ओर भेज रहा हूं, वहां स्थिति अभी कंट्रोल में है, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान भी वहां पहुंच रहा है।