Advertisement
इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने खेत में ट्रेक्टर चलाकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने गीले खेतों में आधे किमी तक खेतों का निरीक्षण किया। इस दौरान बांसों की खेती देखकर बहुत खुश हुए और किसानों के लगाव, जज्बे और मेहनत की सराहना की।दरअसल कलेक्टर शनिवार दोपहर देपालपुर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वे सुमठा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने किसान महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा की जा रही बांस की खेती देखने की इच्छा जाहिर की। लेकिन यहां तीन दिन से हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भरा हुआ था और कीचड़ भी हो रहा था। ऐसे में खेतों तक कलेक्टर की गाड़ी नहीं जा पा रही थी।ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि कलेक्टर ट्रेक्टर में बैठकर खेतों में जाएं। तब कलेक्टर ने अपने सरकारी वाहन को साइड में खड़ा करवाया और ट्रेक्टर पर सवार हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रेक्टर चलाने की इच्छा भी जाहिर कर दी। यह सुनकर किसान ने भी खुशी-खुशी कलेक्टर को ट्रेक्टर सौंप दिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों और किसानों के साथ बांस की खेती देखी। ग्रामीणों ने उनके फोटो-वीडियो भी बनाए।कलेक्टर गिरोता गांव भी पहुंचे और यहां उन्होंने दुग्ध सहकारी समिति गिरोता द्वारा आयोजित बोनस वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति गिरोता के अध्यक्ष हरिसिंह जाधव भी मौजूद थे।कलेक्टर ने लाभार्थियों को बोनस वितरित किया। उन्होंने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गिरोता की स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया। कलेक्टर ने ग्राम मेंढकवास में स्थित शाला भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शाला परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखी जाए तथा यहां बने पुराने भवन को डिस्मेंटल किया जाए।उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में रखे दो पुराने पानी के टैंकरों को भी नीलाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां शाला भवन में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |