उज्जैन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन इन दिनों निजी कार्यक्रम के तहत धार्मिक नगरी उज्जैन में हैं। शुक्रवार को वे विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। इस दाैरान उनके साथ परिवार के कुछ लोग भी थे। उन्होंने भोग आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह की देहरी से पूजन कर दर्शन किए। बाद में उन्होंने कुछ देर नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने जल द्वार से प्रवेश कर देहरी से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। बाबा के दर्शन कर जल अर्पित करते हुए पूजन-अभिषेक किया। यहां मंदिर समिति ने उनका सम्मान भी किया। खास बात यह है कि यशोदा बेन ने पीएम की पत्नी होने के बावजूद गर्भ गृह में प्रवेश नहीं किया और उन्होंने नंदी हाल और देहरी से ही पूजन किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि जशोदाबेन ने बाबा महाकाल के चांदी द्वार पर माथा टेककर पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इसके बाद, उन्होंने नंदी हॉल में जाकर नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कही और ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया बता दें कि जशोदा बेन की महाकाल में गहरी आस्था है। वे पूर्व में कई बार बाबा के दर्शन करने आ चुकी हैं।