Advertisement
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया जिले के बड़ौनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि एक करोड़ 69 लाख रूपये की खातों में अंतरित की। उन्होंने कहा कि आज से दीपावली की शुरूआत में धनतेरस पर बड़ौनीवासियों को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त हुई है। माँ पीताम्बरा के आशीर्वाद से दतिया जिले के सर्वांगीण और चहुमुखी विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहने देंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दतिया जिले के सभी गरीब परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। जिले में आवास के लिये प्राप्त 450 आवेदन-पत्रों का परीक्षण कर पात्र परिवारों को शीघ्र ही योजना से लाभान्वित किया जायेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के लिये सभी स्तर पर प्रयास किये जायेंगे, जिससे जिले का चहुमुखी विकास हो सके। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम में 48 हितग्राही को नवीन पेंशन स्वीकृति-पत्र और 150 श्रमिकों को मजदूर कार्ड वितरित किये। अनुग्रह सहायता योजना में 3 प्रकरण में 6 लाख 16 हजार रूपये की राशि और अंत्येष्टि सहायता योजना के 4 प्रकरण में 21 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |