Advertisement
मध्यप्रदेश में सावन मास की पूर्णिमा के मौके भोपाल के गुफा मंदिर में श्रावणी पर्व पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर वेदपाठी, कर्मकांडी ब्राह्मणों ने जलाशयों में सामूहिक रूप से श्रावणी उपाकर्म, सप्तऋषि की पूजा अर्चना कर नवीन यज्ञोपवीत धारण किया गुफा मंदिर में महंत रामप्रवेशदास महाराज के सान्निध्य में यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया यहां 300 से अधिक वैदिक पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर हेमाद्रि स्नान किया नए यज्ञोपवीत को धारण किया ब्राह्मण बटुकों को हेमाद्रि संकल्प स्नान कराकर कारण संस्कार कराया साथ ही जाने अनजाने में जो भी दोष लगे, उनका प्रायश्चित कर ब्राह्मणों ने अपने जनेऊ भी बदले वहीं इस दौरान ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच की ओर से शीतलदास की बगिया में पंचगव्य स्नान, उपाकर्म के बाद जनेऊ बदले, इस मौके पर सूर्य की आराधना की पंडित राकेश चतुवेर्दी एवं वैदिक पंडित अनिल शास्त्री ने बताया कि इस मौके पर वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक एवं पौराणिक मंत्रों से अभिमंत्रित आत्मरक्षा, धर्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा के सूत्र संकल्पबद्ध किए गए इसके साथ ही शीतलदास की बगिया, गायत्री शक्तिपीठ, खटलापुरा में ब्राह्मणों ने नए जनेऊ धारण किए ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को किया जाता है। इसके तहत पितरों का तर्पण कर जाने-अनजाने में हुए तमाम दोषों से मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाती है ऐसा मान्यता है कि श्रावणी उपाकर्म करने से देवता व पितृ प्रसन्न होते हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |