Advertisement
उज्जैन के महाकाल लोक में लगीं सभी मूर्तियों की मरम्मत की जा रही है। गुजरात के करीब एक दर्जन कारीगर मूर्तियों को मजबूती देने में जुटे हैं। सभी मूर्तियों को पैडस्टल से निकालकर अंदर लोहे की रॉड डाली जा रही है, ताकि आंधी-पानी के कारण मूर्तियां नहीं गिरें।बता दें कि 28 मई को तेज आंधी के कारण यहां लगी सप्तऋषियों की 6 मूर्तियां गिर गई थीं। इसके बाद महाकाल लोक में निर्माण को लेकर सवाल उठे थे। कांग्रेस ने भी महाकाल लोक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सरकार में हुए काम को लेकर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरी सभी 6 मूर्तियों को नई लगाने की बात कही थी।मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश जारी है। ऐसे में महाकाल लोक में लगी मूर्तियों को नुकसान नहीं पहुंचे इसलिए स्मार्ट सिटी द्वारा मूर्तियों को मजबूती देने का काम करवाया जा रहा है। गुजरात और यूपी के करीब एक दर्जन कलाकार इस काम में लगे हैं। शुक्रवार से काम शुरू भी हो गया है।इसके लिए फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक (एफआरपी) से बनी मूर्तियों को अपनी जगह से निकालकर पिनाकी द्वार के पास रखा गया है। बड़ी मूर्तियों को क्रेन की मदद से पैडस्टल से निकाला जा रहा है। मूर्तियों के अंदर लोहे की दो बड़ी रॉड डाली जा रही हैं। इसके बाद वेल्डिंग कर मजबूती दी जा रही है। कारीगरों का कहना है कि इससे मूर्तियां मजबूत हो जाएंगी। आंधी-तूफान सहन कर सकेंगी। इससे मूर्तियों को नुकसान नहीं होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |