Advertisement
भोपाल। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में आयोजित जी 20 संस्कृति कार्य समूह की प्रथम बैठक का शनिवार को समापन हुआ। बैठक के बाद विदाई की पूर्व बेला पर राई नृत्य की प्रस्तुति हुई। विदेशी मेहमानों को राई नृत्य पसंद आया और उन्होंने कलाकारों की जमकर तारीफ की।
खजुराहो में हुए जी-20 समिट में आए विदेशी डेलीगेट्स को बुंदेलखण्ड की संस्कृति एवं नृत्य की छटा से अवगत कराने के लिए सागर से आए ब्रजभान सिंह नरवरिया एवं दल द्वारा शनिवार शाम को राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विदेशी मेहमान इस प्रस्तुति से आत्मविभोर हुए न रह सके। उन्होंने राई नृत्य दल के सदस्यों के साथ न सिर्फ फोटो खिंचवाई, बल्कि एक उंगली से थाली और चक्र को घुमाने का प्रदर्शन भी स्वयं किया। इस सम्मान से विदेशी डेलीगेट्स कि आत्मीय खुशी विदाई के पूर्व बेला पर देखते ही बनती थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |