Advertisement
सागर। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कालेज (बीएमसी) के डीन डॉ. आरएस वर्मा के साथ की गई अभद्रता के विरोध में बीएमसी के डॉक्टर शनिवार को सुबह तीन घंटे तक हड़ताल पर रहे। चिकित्सकों की मांग है कि एसीएस अपने बर्ताव के लिए माफी मांगें, साथ ही चेतावनी दी है कि वे यदि रविवार तक डा. वर्मा से माफी नहीं मांगते हैं तो वे सोमवार को पुन: अपनी हड़ताल शुरू करेंगे।
मेडिकल कालेज के चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने बीएमसी के डीन डॉ. आरएस वर्मा से अपशब्द कहे हैं। इन अपशब्द से मेडिकल कालेज के कर्मचारियो मं रोष है। इसी के चलते बीएमसी के चिकित्सक ने सुबह आठ से 11.00 बजे तक हड़ताल पर रहे। उन्होंने एसीएस मो. सुलेमान को एक दिन का वक्त दिया है।
गौरतलब है कि एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने बीते बुधवार को साप्ताहिक वीडियो कान्फ्रेंस में प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों के जिम्मेदारों से बातचीतकी थी। बीएमसी के चिकित्सकों का आरोप है कि इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बीएमसी डीन डॉ. आरएस वर्मा को डांटते हुए अपशब्द कहे। इससे सभी कर्मचारी आहत हैं।
मेडिकल कालेज में सुबह से ही ओपीडी शुरू हो गई थी, लेकिन पर्ची बनाने के बाद डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे थे। इससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। हालांकि, दस बजे के बाद डॉक्टरों में आपस में बातचीत हुई और 11 बजे तक उन्होंने हड़ताल स्थगित कर दी। उन्होंने कहा कि एसीएस को माफी मांगने के लिए एक दिन का और वक्त दिया जाएगा। यदि वे रविवार तक ऐसा नहीं करते तो सोमवार को हम पुन: हड़ताल करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |