Advertisement
भोपाल रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग की सौगात रविवार से आम लोगों को मिली। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 17 करोड़ रुपए की इस बिल्डिंग में यात्रियों के लिए होटल, बेबी फीडिंग रूम, रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एस्केलेटर हैं। हालांकि, उद्घाटन से पहले सांसद ठाकुर ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान वे एस्केलेटर से ही दूसरी मंजिल पर पहुंची, लेकिन उतरने की बारी आई तो एक तरफ का एस्केलेटर बंद था, जो काफी देर से चालू नहीं हुआ तो पहले वाले एस्केलेटर को नीचे की ओर चलाया गया। इसके बाद सांसद नीचे आईं।उद्धाटन समारोह में डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय भी मौजूद रहे। दोपहर 12 बजे बिल्डिंग का उद्घाटन मंत्री सारंग और सांसद ठाकुर ने फीता काटकर किया। बिल्डिंग को देखकर जनप्रतिनिधि खुश नजर आए। उन्होंने डीआरएम की तारीफ भी की। इसके बाद मंत्री और सांसद ने फिर से बिल्डिंग का दौरा भी किया। वे टिकट काउंटर भी पहुंचे। मंत्री सारंग ने डीआरएम से कुलियों के लिए वेटिंग जोन बनाने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि जगह दे दीजिए, मैं वेटिंग जोन बनवाऊंगा।प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर नए टिकट काउंटर शनिवार को ही शुरू हो गए। नई बिल्डिंग का अनाउंसमेंट सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। बिल्डिंग में दिनभर स्टेशन का अनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है। नई बिल्डिंग में कई सारी कमर्शियल एक्टिविटीज होंगी। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए एक किड्स जोन भी तैयार किया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के खिलौने मौजूद हैं। यहां बच्चे एंजॉय कर सकते हैं, इसका किराया 20 मिनट के लिए 80 रुपए रहेगा।रेलवे ने नई बिल्डिंग में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए फोर व्हीलर पार्किंग को भी शिफ्ट कर दिया है। यह पार्किंग अब नई बिल्डिंग और जीपीओ के बीच में रहेगी। यात्री अब प्लेटफॉर्म-1 की मुख्य सड़क से सीधे गेट से अंदर आते ही वाहन पार्क कर सकेंगे। पार्किंग से सटे दरवाजे से सीधे बिल्डिंग में प्रवेश कर सकेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |