Advertisement
जबलपुर में चेरीताल स्थित शराब दुकान को हटाने का लगातार विरोध जारी है। जिसको लेकर आज क्षेत्रीय नागरिक और कांग्रेस पार्टी के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। गौरतलब है बीते दिनों शराब दुकान के सामने स्थानीय नागरिकों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया था।कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सौरभ नाटी शर्मा ने कहां मशाल जुलूस चेरीताल शराब दुकान से दमोहनाका होते हुए धरना स्थल तक निकाला गया। जनता मुखर होकर पुलिस प्रशासन को खुले तौर पर चुनौती दी थी। हालांकि पुलिस ने जनता पर शराब दुकान को बंद कराने को लेकर मारपीट की थी। जिसका जवाब अब पुलिस को न्यायालय में देना होगा। उन्होंने कहां आंदोलन सिर्फ चेरीताल तक सीमित न रहकर अवैध रूप से संचालित शराब दुकानों में आंदोलन पहुंचेगा।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि पूर्व 24 घन्टे के भीतर चेरीताल शराब दुकान के नक्शे की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में शराब दुकान अवैध पाई गई तो नगर निगम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |