Video

Advertisement


वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर हमला
khandwa,Forest workers , forest land
खंडवा । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुड़ी वन परिक्षेत्र में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अमले पर पथराव की घटना सामने आई है। सरमेश्वर के जंगल में अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम गई थी। अचानक अतिक्रमणकारीयो ने पत्थर और गोफन से हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन पर एक के बाद एक पत्थर फेंके गए। अचानक हुए हमले में एक वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी वनकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है।


जानकारी के मुताबिक, गुड़ी वन परिक्षेत्र में हजारों हेक्टयर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वन विभाग की टीम जंगल में दो दिनों से कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार सुबह 46 वनकर्मियों का दल सरमेश्वर वन परिक्षेत्र में नवाड़ की जमीन से कब्जा हटाने के लिए गया था। वन भूमि में प्रवेश रोकने के लिए खंती खोदने का कार्य पोकलेन मशीन से करवाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे अतिक्रमणकारियों ने वनकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से वहां भगदड़ मच गई। पथराव में वन रक्षक संजय सिंह तोमर के सिर में पीछे की ओर पत्थर लगने से वह बेहोश हो गया। घटना में पांच-सात अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं। गंभीर चोट लगने से वन रक्षक सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।


उपवन क्षेत्रपाल चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि हम लोग गुड़ी रेंज के वन परिक्षेत्र सरमेश्वर में अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से करीब 46 लोगों का स्टाफ साथ लेकर गए हुए थे। हम वहां पर सीपीटी खुदवा रहे थे, तभी सीताबेड़ी क्षेत्र के कुछ वन अतिक्रमणकारी वहां आए और उन्होंने वन अमले पर पथराव कर दिया। इस हमले में हमारे सरमेश्वर रेंज के वनरक्षक संजय सिंह तोमर घायल हुए हैं। उनके साथ ही 6 और कर्मचारियों को पत्थर लगे हैं। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं है।
Kolar News 13 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.