Video

Advertisement


भोपाल में पांच दिवसीय 'आम महोत्सव
bhopal, Five day ,Mango Festival
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आज (मंगलवार) से पांच दिवसीय ‘राज्य स्तरीय आम महोत्सव 8.0’ की शुरुआत होने जा रही है। आगामी 14 जून तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश के आदिवासी जिलों से लाए गए प्राकृतिक रूप से पके रसायनमुक्त आमों की 15 से अधिक किस्में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।


नाबार्ड की चीफ जनरल मैनेजर सी. सरस्वी ने बताया कि वाड़ी परियोजनाओं से जुड़े आदिवासी परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने, उनकी आजीविका को सशक्त करने और विपणन कौशल विकसित करने के उद्देश्य से आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष महोत्सव की खास बात यह है कि पहली बार दुर्लभ नूरजहां आम बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है।


इससे पहले यह आम केवल प्रदर्शनी के लिए रखा जाता था। इस आम की कीमत 2,000 प्रति किलो है और इसका वजन 1.1 किलो से अधिक का होता है। नूरजहां आम का उत्पादन केवल आलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में होता है, जहां इसकी खेती केवल 10 पेड़ों पर होती है। यह आम इतना भारी होता है कि हल्की हवा से भी गिर सकता है, इसलिए इसकी खेती एक चुनौती है।


वहीं, रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र से लाया गया जीआई टैग प्राप्त सुंदरजा आम भी खास आकर्षण रहेगा। यह आम फाइबर-फ्री होता है और शुगर मरीजों के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसकी मिठास और गुणवत्ता इसे विशेष बनाती है। इसके अलावा मल्लिका, आम्रपाली, नीलम, दशहरी, मालदा, केसर, लंगड़ा, चौसा, तोतापरी, नारंगी, सिंदूरी, राजापुरी आदि किस्म के आम भी बिक्री के उपलब्ध रहेंगे।
Kolar News 10 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.