Video

Advertisement


जमकर बिकी ये सस्ती SUV 5-स्टार सेफ्टी और एडवांस फीचर्स के आगे हुए फेल
जमकर बिकी ये सस्ती SUV 5-स्टार सेफ्टी और एडवांस फीचर्स के आगे हुए फेल

Maruti Brezza और Hyundai Creta  स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट देश में तेजी से मशहूर हो रहा है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट स्पोर्टी गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। ज्यादातर लोग अब हैचबैक और सेडान के बजाय एसयूवी वाहनों का चुनाव कर रहे हैं। लंबे समय से इस सेग्मेंट में मारुत विटारा ब्रेजा और क्रेटा की मांग रही है, लेकिन टाटा मोटर्स की किफायती एसयूवी Tata Nexon ने बिक्री के मामले में सबको पछाड़ दिया है और देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है। ये एसयूवी न केवल लुक और फीचर में शानदार है, बल्कि कंपनी इसमें जबरदस्त सेफ़्टी का भी दावा करती है, शायद यही कारण है कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग मिली है। बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो बीते मई महीने में टाटा मोटर्स ने अपने Nexon एसयूवी के कुल 14,614 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई महीने में बेचे गए महज 6,439 यूनिट़्स के मुकाबले पूरे 127% ज्यादा है। वहीं इस दौरान Hyundai Creta के कुल 10,973 यूनिट्स ही बेचे गए हैं और ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बनी है। हुंडई ने पिछले साल के मई महीने में इस एसयूवी के कुल 7,527 यूनिट्स की बिक्री की थी, इस इस साल के मुकाबले तकरीबन 46% कम थी।
सेग्मेंट की लीडर रही Maruti Brezza बिक्री के मामले में मई महीने में खिसक कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची है। इस महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 10,312 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई महीने में बेचे गए 2,648 यूनिट्स के मुकाबले तकरीबन 289% ज्यादा है। इसके अलावा 10,241 यूनिट्स के साथ चौथे पोजिशन पर Tata Punch और कुल 8,767 यूनिट्स के साथ Mahindra Bolero ने पांचवे पोजिशन पर कब्जा जमाया है। जल्द ही बाजार में ब्रेजा और बोलेरो के नए अवतार को पेश किए जाने की तैयारी भी हो रही है।कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो कि 110PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 21 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। टाटा ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया है। इसके टॉप-स्पेस वैरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर और एक ऑटो-डिमिंग IRVM भी मिलता है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज शामिल हैं।

Kolar News 17 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.