Advertisement
इंदौर। शहर के एरोड्रम रोड़ पर शुक्रवार को एक स्कूली वैन में आग लग गई। बीएसएफ कैंपस होने के चलते यहां से कर्मचारी निकलकर बाहर आए और राहगीर भी मदद के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने वैन में सवार बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सुबह गांधी नगर और आसपास के इलाके के बच्चे माणिकबाग स्थित एमएसबी एजुकेशनल इंस्ट्टीयूट स्कूल जा रहे थे। इस दौरान वैन के अंदर से अचानक धुआं निकलने लगा, इससे बच्चे घबरा गए। वैन के ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में लगाकर तुंरत गेट खोला और बच्चों को बाहर निकाला। इतनी देर में वैन ने आग पकड़ ली। ड्राइवर अकेला पहले उसे बुझाने का प्रयास करता रहा। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। वहीं बीएसएफ कैंपस के अंदर से भी पानी लाकर आग पर काबू कर लिया गया। यहां कांग्रेस नेता गजेन्द्र वर्मा और पुरुषोत्तम यादव ने घबराए बच्चों को शांत किया।
पुलिस के अनुसार, स्कूली वैन में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन यहां बड़ी घटना होने से टल गई। घबराए बच्चों ने अपने परिजनों को कॉल किया। इसके बाद कुछ परिजन बच्चों को मौके पर आकर अपने साथ ले गए। एरोड्रम पुलिस फिलहाल मामले में जानकारी जुटा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |