Advertisement
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 का क्रेज तो हर जगह देखने को मिल रहा है। इंदौर में सनी देओल के फैंस शनिवार को उनकी गदर-2 मूवी देखने ट्रक और जेसीबी पर सवार होकर ढोल-नगाड़े के साथ ओपन थिएटर पहुंचे। यहां पर फैंस ने 'मैं निकला ओ गड्डी ले के'... गाने पर जमकर डांस किया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।इंदौर के विंडासा ओपन ड्राइव इन थिएटर में सनी देओल के 44 फैन गदर-2 देखने पहुंचे थे। इस ग्रुप के अलावा फिल्म देखने पहुंचे लोगों को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने भी इसी ग्रुप में शामिल होकर फिल्म देखी। इस ग्रुप में कुल 14 गाड़ियां थीं। इसमें 2 कार, 2 बाइक 1 जेसीबी और 9 ट्रक थे। इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 'गदर 2' लोगों के लिए सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि एक इमोशन है। 22 साल बाद भी तारा सिंह लोगों को खुद से बांधे हुए दिख रहे हैं। यही वजह है कि फैंस में फिल्म को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। तारा सिंह और सकीना की आईकॉनिक जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लोगों का दिल जीत रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल को लेकर दीवानगी देखते ही बनती है।ट्रक और जेसीबी लेकर पहुंचे सिविल कांट्रैक्टर हरिओम ने बताया कि राऊ में उनकी सिविल कंस्ट्रक्शन की साइट चल रही है। यहां पर काम करने वाले लेबर फिल्म देखने के लिए उनसे छुट्टी मांग रहे थे। जिसके बाद वह अपनी लेबर को ट्रक और जेसीबी में भरकर फिल्म दिखाने के लिए इस थिएटर पर पहुंचे।विंडासा थिएटर के डायरेक्टर ने बताया कि कांट्रैक्टर हरिओम का हमारे पास सुबह फोन आया था। वह बोले थे कि जेसीबी और ट्रक से फिल्म देखने आएंगे। जानकारी के बाद इन लोगों के लिए प्राइवेट स्पेशल स्क्रीनिंग कराई गई।सनी देओल की 'गदर 2' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसके कलेक्शन की तुलना शाहरुख खान की 'पठान' से होने लगी है। 'पठान' इस साल ही नहीं, बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म है। लेकिन फिल्म बिजनेस का गणित बताता है कि अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे फैक्टर बराबर होते तो 'गदर 2' की कमाई 'पठान' से ज्यादा होती। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वतंत्रता दिवस संजीवनी बनकर आया। गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की कमाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |