Advertisement
शहर के सनावद रोड स्थित डीआरपी लाइन में पुलिस व खेल विभाग का समर कैंप चल रहा है। यहां 1 मई से अब तक 6 प्रकार के खेलों में 200 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। सबसे ज्यादा खिलाड़ी फुटबॉल में है। सुबह 6 व शाम को 5 बजे से कैंप में 5 साल से लेकर 20 साल के युवा शामिल हो रहे हैं।इसमें वालीबॉल, कराटे, स्केटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल, लाॅन टेनिस, एथेलेटिक्स जैसे खेलों में युवा पसीना बहा रहे हैं। पहली बार आयोजित हो रहे समर कैंप में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।क्योंकि यहां 10 कोच उन्हें रोजाना प्रशिक्षित कर रहे हैं। फुटबॉल में सबसे ज्यादा 97 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। फुटबॉल कोच व जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र हिरवे ने बताया कि आधुनिक उपकरण का उपयोग किया जा रहा है। खिलाडियों की स्पीड के लिए ग्लेडर पर व्यायाम करा रहे हैं। स्ट्रेंथ के लिए हैंडल्स, टायर और वेट से बच्चो को ट्रेनिंग दे रहे हैं।इसके अलावा फेल्कजीब्लिटी, एगिलीटी, इंडोररेंस, पावर प्रेक्टिस, बेलनसिंग और रिंग से दे रहे ट्रेनिंग दी जा रही है। फुटबॉल कोच वाहिद खान, ऋषभ जोशी, महिला फुटबॉल कोच कल्याणी भावसार, शिल्पा सोनी बच्चों बारीकियां सीखा रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |