Advertisement
जीवन में कुछ हादसे ऐसे होते है। जिनके कारण सब कुछ बदल जाता है। ऐसा ही हुआ जबलपुर में जहां 21 साल की जिस युवती को ट्रक ने कुचला, उसकी शादी होने वाली थी। परिवारवाले उसके लिए रिश्ता भी देख रहे थे। युवती भी अपनी शादी के लिए पैसे इकट्ठा कर रही थी। वे कोचिंग पढ़ाने के साथ ब्यूटी पार्लर भी चला थी। हादसे ने परिवारवालों के सपनों पर पानी फेर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा सड़क किनारे पैदल जा रही है। रास्ते में कुछ आगे सड़क किनारे एक कार खड़ी है। जैसे ही, कार तक छात्रा पहुंचती है। इतने में सामने से बीच रोड पर तेजी से बस आ जाती है। बस ड्राइवर बीच में ही ब्रेक लगा देता है, तभी पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक छात्रा को रौंदते हुए निकल जाता है। मंगलवार को सेन परिवार में सब कुछ सामान्य था। नवरात्र के एक दिन पहले ज्यादा ग्राहकी होने के कारण पिता सैलून पर व्यस्त थे। वहीं, मां घर में नवरात्र की पूजन-अर्चन की तैयारी कर रही थी। माता-पिता की इकलौती बेटी रोजाना की तरह बच्चों को पढ़ाने के लिए कोचिंग जा रही थी। हालांकि, बेटी को उस दिन कोचिंग छोड़ने पिता गए थे, लेकिन घर नजदीक होने के कारण युवती पैदल ही अकेले घर लौट रही थी। पिता निश्चिंत थे कि बेटी रोज की तरह घर लौट जाएगी। वहीं, मां को रोज की तरह चिंता थी कि बेटी आती होगी। इधर, सड़क किनारे चल रही युवती को आलू भरे ट्रक ने चपेट में ले लिया। युवती 30 मीटर तक घसीटते चली गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |