Advertisement
खंडवा में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित शिव मंदिर पर दिव्यांग युवक-युवती ने शादी रचाई। खास बात यह है कि, आंखों से दिव्यांग होने के बाद भी दोनों पोस्ट ग्रेजुएट है। सात फेरे लेने के बाद वे जनसुनवाई में गए और कलेक्टर अनूपकुमारसिंह से आशीर्वाद लिया। कहा, साहब अब परिवार तो बस गया लेकिन रोजगार की जरूरत है। आंखों से दिव्यांग जरूर है, लेकिन हम लोग पढ़े-लिखे है। दुल्हन ने कहा, दोनों में से एक को भी रोजगार मिल जाएगा तो जीवन में खुशहाली आ जाएगी।नवदंपत्ति की गुहार और पीड़ा सुनकर कलेक्टर अनूपसिंह ने फौरन जनसुनवाई में मौजूद सामााजिक न्याय विभाग के अफसर को अपने पास बुलाया। उनसे कहा कि, दंपत्ति को शासन स्तर की योजनाओं से लाभ दिलवाएं। इसके बाद सामाजिक न्याय विभाग के अफसर उन्हें अपने दफ्तर ले गए। जहां दोनों से एक-एक आवेदन भरवाया। उन्हें आश्वस्त किया कि तुम्हें जो भी मदद होगी, अवश्य करेंगे। शासन स्तर की प्रत्येक योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।नवदंपत्ति का विवाह एक संस्था के जरिये पारिवारिक रूप से हुआ। खंडवा के शिवराज नगर की रहने वाली शोभा देवतर पोस्ट ग्रेजुएट है। दिव्यांग होने से उन्होंने ब्रेललिपि के जरिये एमए और बीएड किया है। इसी तरह सतना जिले के रहने वाले रामजी जोशी ने एमए किया है। जनसुनवाई में वरमाला पहनकर पहुंचे दंपत्ति ने कलेक्टर अनूपसिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शोभा ने कहा- एक को भी रोजगार मिल जाए तो जीवन सुखमय बन जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |