Video

Advertisement


इंदौर बाईपास के अर्जुन बरोदा ओवरब्रिज क्षेत्र में यातायात पूरी तरह सामान्य
indore,Traffic is completely normal , Arjun Baroda Overbridge
इंदौर । इंदौर बाईपास और अर्जुन बरोदा ओवरब्रिज क्षेत्र में अब यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया है। वाहनों की आवाजाही अब सुगमता से हो रही है और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। यह जानकारी रविवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक सोमेश बांझल ने दी। उन्होंने मीडिया द्वारा जाम में फंसकर हुई तीन लोगों की मौत की खबर को भी भ्रामक बताया है।
 
दरअसल, बीते तीन दिन से मीडिया में प्रसारित किया जा रहा था कि बीते इंदौर-देवास रोड पर जाम लगा हुआ है। आठ किलोमीटर के इस जाम में चार हजार गाड़ियां फंसीं थी। इस दौरान तीन लोगों इंदौर के कमल पांचाल, शुजालपुर के बलराम पटेल (55) और गारी पिपल्या गांव के संदीप पटेल (32) की मौत हो गई। दो को हार्ट अटैक आया, जबकि एक पेशेंट ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
 
एनएचएआई के परियोजना निदेशक सोमेश बांझल ने बताया कि अर्जुन बरोदा क्षेत्र में बनाए गए डायवर्जन मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे अब यहां से वाहन सामान्य रूप से गुजर रहे हैं। साथ ही बाईपास के अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
 
उन्होंने कहा कि जाँच में स्पष्ट हुआ कि अर्जुन बरोदा बायपास क्षेत्र में जाम के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु होने की खबर पूरी तरह भ्रामक हैं। बताया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु शाजापुर से इंदौर आते हुई थी, जबकि दूसरी घटना लसूड़िया क्षेत्र की है। इन दोनों मामलों का अर्जुन बरोदा क्षेत्र के जाम से कोई संबंध नहीं है। साथ ही अपील की गई है कि नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें।
 
इससे पहले इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वे लंबे समय तक यहीं मौजूद रहे और उन्होंने स्वयं यातायात की निगरानी की और आवश्यक निर्देश भी मौके पर दिये।

इस मौके पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि इंदौर के बाईपास पर अर्जुन बरोदा ओवर ब्रिज पर यातायात सामान्य हो गया है। वाहनों की अब सामान्य रूप से आवाजाही हो रही हैं। प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाया। उन्होंने कहा कि आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की प्रभावी व्यवस्था भी सुनिश्चित रखी जाए।
Kolar News 30 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.