सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कुरई वन परिक्षेत्र के ग्राम हरदुली (पिपरिया) गांव में शिकार के लिए जंगली सुअर का पीछा करते एक वयस्क बाघ खेत के कुएं में गिर गया। जंगली सुअर भी कुएं में गिरा हुआ है। घटना सोमवार देर रात की है, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने कुएं के पानी में तैरते और बाहर निकलने का प्रयास करते बाघ तथा जंगली सुअर को देखा तो वन अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। फिलहाल, दोनों का रेस्क्यू जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बाघ उसका पीछा कर रहा था, तभी दोनों कुएं में गिर गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों द्वारा कुएं के पानी से बाहर निकलने मशक्कत करते बाघ तथा जंगली सुअर पर नजर रखी जा रही है। दोनों जीवित बताए जा रहे हैं। मौके पर पेंच टाइगर रिजर्व के एसडीओ आशीष पांडेय भी मौजूद हैं। कुएं से बाघ को सुरक्षित बाहर निकालने पेंच टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल को मौके पर बुलाया गया है।