Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जो पार्टी पहले 50 साल तक यहां राज करती रही, उसने केवल यही दर्शाया कि आजादी की लड़ाई में एक ही खानदान का योगदान है। आजादी कौन ने दिलाई, नेहरू जी ने दिलाई, इंदिरा गांधी जी ने दिलाई, गांधी जी ने दिलाई ... गांधी जी के योगदान को मैं अस्वीकार नहीं करता, उनको तो प्रणाम करता हूं। लेकिन, हम भूल गए राजा रघुनाथ शाह को, शंकर शाह को, वीरांगना रानी अवंती बाई को, हम भूल गए टंट्या मामा को, भीमा नायक को, महारानी लक्ष्मी बाई को...। वीर सावरकर को भूल गए।सीएम रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा, आज यही बात मेरे मन को पीड़ा और कष्ट पहुंचाती है। आजादी के लिए हजारों क्रांतिकारी हंसते-हंसते शहीद हो गए थे। उनके त्याग-तपस्या के कारण यह देश आजाद हुआ था। लेकिन, इन नायकों को भुला दिया गया।सीएम ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दूंगा कि ऐसे सारे शहीदों के अब स्मारक बनाए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम हमने राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह के नाम पर रखने का काम किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |