Advertisement
राजगढ़। ब्यावरा शहर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र-4 पर मंगलवार को दूषित खीर बच्चों को खिला दी गई। इससे बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया स्थानीय अफसरों ने खीर के सेंपल एकत्रित कर जांच के लिए पहुंचाए। मामले में आंगनवाड़ी सहायिका और स्वसहायता समहू को नोटिस जारी किया गया है ।
जानकारी के अनुसार ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 18 में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र-4 पर दूषित खीर का वितरण किया गया, जिसके सेवन से बच्चों में उल्टी, पेट दर्द सहित अन्य समस्याएं व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम, खाद्य विभाग के अफसरों ने खीर का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा। मामले में परिजनों का कहना है वितरित की गई खीर में इल्ली नजर आई है, जिसके सेवन से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। खीर के सेवन से आंगनवाड़ी के समीप रहने वाली सावित्रीबाई (48) साल, जरीन (8) साल, आहत (7)साल और पलक (9) साल को उल्टी,पेट दर्द की शिकायत हुई, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका उपचार किया जा रहा है। स्वसहायता समूह के द्वारा वार्ड के पांच आंगनवाड़ी केन्द्र पर खीर का वितरण किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी क्रमांक 4 पर दूषित खीर होने की सूचना पाई गई।
एसडीएम मोहिनी शर्मा का कहना है कि आंगनवाड़ी केन्द्र 4 पर दूषित खीर के वितरण की सूचना मिली, खाद्य विभाग की टीम के द्वारा खीर के सेंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, खीर के सेवन से एक महिला और तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी, जिनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल बच्चे स्वस्थ हैं। मामले में स्वसहायता समूह और खीर वितरण करने वाली आंगनवाड़ी सहायिका को नोटिस दिया गया है। वहीं खीर में चूहे की गंदगी होने की बात कही गई है, वास्तविकता का खुलासा जांच के बाद हो सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |