Advertisement
राजगढ़। सारंगपुर क्षेत्र के ग्राम डिंगलपुर में अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की, टीम ने मौके से एक जेसीबी,एक डंपर और दो ट्रेक्टर जब्त किए, जबकि खनन माफिया मौके से फरार हो गए, जब्त वाहनों को सारंगपुर थाना परिसर में रखा गया है।
तहसीलदार आकाश शर्मा के अनुसार ग्राम डिंगलपुर क्षेत्र में लंबे समय से मुरम और पत्थर के अवैध खनन का काम चल रहा था, शिकायत पर टीम के साथ दबिश दी गई और मौके से एक जेसीबी मशीन, एक डंपर और दो ट्रेक्टर जब्त किए गए, जबकि खनन माफिया मौके से फरार हो गए। कार्रवाई की जानकारी एसडीम और कलेक्टर को भेजी गई है। खनन की गई जमीन का घनमीटर के हिसाब से आंकलन कर दोषियों से जुर्माना बसूल किया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |