Advertisement
महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगुभाई पटेल सीधी में आज से दो मार्च तक रहेंगे। महामहिम राज्यपाल के जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल 28 फरवरी को तीन बजे हेलीपैड सीधी पहुंचेंगे। इसके पश्चात पटेल हेलीपैड से परसिली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद का राज्यपाल समय आरक्षित रहेगा एवं परसिली में रात्रि विश्राम करेंगे।राज्यपाल पटेल एक मार्च को सुबह 10 बजे परिसिली से ग्राम पंचायत चमराडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.10 बजे से 10.30 बजे तक ग्राम पंचायत चमराडोल में सिकेल सेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात 10.30 बजे से 11.30 बजे तक शासन की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों तथा जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 11.30 बजे से 12.15 आंगनवाड़ी केंद्र एवं अन्य शासकीय संस्थाओं का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे से एक बजे तक ग्राम पंचायत चमराडोल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में भोजन करेंगे। दोपहर एक बजे परसिली वापसी एवं चार बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल पटेल शाम चार बजे परसिली से संजय टाइगर रिजर्व के लिए प्रस्थान एवं सायं 4.25 बजे से छह बजे तक संजय टाइगर रिजर्व में भ्रमण करेंगे। सायं छह बजे परसिली वापसी होगी एवं इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो मार्च को सुबह नौ बजे सीधी से सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |