Advertisement
उज्जैन। मोहनपुरा में रहने वाली किशोरी वर्ष 2021 में सहेली के साथ स्कूल से लापता हो गई थी। परिजनों ने दोनों किशोरियों के अपहरण की रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक किशोरी को कुछ दिन बाद तलाश लिया, लेकिन दूसरी नहीं मिली। लापता दूसरी लड़की को पुलिस ने बुधवार को हनुमानगढ़ी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पंडित के साथ फेरे लेते हुए पकडा और परिजनों को सूचना दी गई।
गुरूवार को एसआई मांगीलाल मालवीय ने बताया कि 22 अक्टूबर 2021 को मोहनपुरा में रहने वाली 9वीं एवं 10 वीं कक्षा की दो किशोरियां लापता हो गई थीं। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज थी। 9 वीं की छात्रा को कुछ दिनों बाद तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था लेकिन 10 वीं की छात्रा तभी से लापता थी जिसकी तलाश जारी थी।
बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमानगढ़ी में आयोजित विवाह समारोह में उक्त किशोरी, पंडित के साथ शादी करने पहुंची है। पुलिस टीम ने यहां पहुंचकर सामूहिक विवाह आयोजन कराने वाले नागचंद्रेश्वर ट्रस्ट के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और किशोरी को पंडित के साथ फेरे लेते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि जब किशोरी लापता हुई थी तो नाबालिग थी और डेढ़ वर्ष बाद वह बालिग हो चुकी है। उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है।
तस्दीक करने के बाद पकड़ा पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि युवती जिस युवक के साथ शादी कर रही थी उसका नाम पुरुषोत्तम पिता ओमप्रकाश निवासी सीतामऊ है। वह महाकालेश्वर और विक्रांत भैरव मंदिर में पूजा-पाठ कराता था। वही युवती को सामूहिक विवाह आयोजन में लेकर पहुंचा था। यहां फेरे की रस्म चल रही थी। उसी दौरान पुलिस टीम ने दोनों की पहचान की और आयोजकों से चर्चा के बाद उन्हें महाकाल थाने लेकर पहुंचे। गुरुवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |