Advertisement
इंदौर शहर पुरे देश में साफ़-सफाई में नंबर वन है। इस शहर को 6 बार साफ़ सफाई के लिए अवार्ड मिल चूका है। इस शहर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,रणजीत हनुमान मंदिर में रविवार को मासिक स्वच्छता अभियान चलेगा। तीन घंटे 200 से ज्यादा भक्त मंदिर की सफाई करेंगे। मंदिर के
गर्भगृह से लेकर परिसर तक की सफाई की जाएगीवक्त से साथ मंदिर के स्वरुप में भी परिवर्तन आया है। मंदिर में शुरु हुए मासिक स्वच्छता अभियान की बात करें तो इस अभियान की शुरुआत 14 साल पहले 2009 में पं. दीपेश व्यास ने की। पहले मंदिर में पीछे की तरफ एक छोटी धर्मशाला हुआ करती थी। जिसकी स्थिति ठीक नहीं थी।मंदिर के कुछ ही भक्त यहां की और भगवान के गर्भगृह और मंदिर की घंटियों की सफाई करते थे। जिसके बाद वे यहीं पर ही भोजन बनाकर तैयार करते और भगवान को भोग लगाकर भोजन करते थे। मंदिर के पुजारी ने भक्तों के साथ इस विषय पर चर्चा की कि क्यों न हर महीने मंदिर की सफाई की जाए। तब से ये सिलसिला शुरु हुआ। उन्होंने सफाई की जिम्मेदारी भी मंदिर के भक्त मंडल के सदस्यों को दी।पुजारी पं. दीपेश व्यास के मुताबिक इस बीच 2013 में तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भी इस अभियान को देखा और इसकी तारीफ की। धर्मशाला की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर एक अन्नक्षेत्र बने और बाबा को रोजाना भोग लगे। इसके बाद ही यहां अन्नक्षेत्र की शुरुआत हुई। आज भी मंदिर परिसर के अंदर बने अन्नक्षेत्र में बनने वाले भोजन का पहले रणजीत हनुमान को भोग अर्पित किया जाता है। इसके बाद ही अन्नक्षेत्र में आने वाले भक्त भोजन करते हैं।उन्होंने बताया कि जब भक्त मंडल के सदस्य मंदिर की खुद सफाई करने लगे तो उनका जुड़ाव भी मंदिर से बढ़ता चला गया। इसके साथ-साथ भक्तों की संख्या भी बढ़ती चली गई। इसका ये फायदा हुआ कि मंदिर में होने वाले अन्य आयोजनों में भी भक्त बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लगे। जिससे मंदिर में होने वाले आयोजनों का स्वरुप भी बदलता चला गया।मंदिर के भक्त मंडल की बात करें तो इस भक्त मंडल में 25 हजार भक्त रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा भी यहां कई भक्त ऐसे है जो अपनी सेवाएं देते रहते हैं। फिर चाहे वह मंदिर में होने वाले भंडारे हों या फिर सफाई हो या फिर कोई अन्य आयोजन। भक्त यहां अपने सेवाएं देने में पीछे नहीं हटते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |