Video

Advertisement


हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचला
sehdol, Elephants trampled, two villagers
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में उत्तर वन मंडल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र परिक्षेत्र के सनौसी और डोडा जंगल में सोमवार सुबह जंगली हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। दो ग्रामीण जंगल में पत्ती तोड़ने गए थे। इसी दौरान उन्हें जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला। मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है। हादसे के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर गुस्से का माहौल है।
 
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन दिनों जंगली हाथियों का एक दल ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। सनौसी गांव के उमेश कोल अपनी पत्नी के साथ जंगल में पत्तियां तोड़ने गया था। उसी समय बांधवगढ़ की तरफ से दो जंगली हाथी वहां पहुंच गए। उमेश अचानक हाथियों के सामने आ गया। हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला। उमेश की पत्नी जान बचाने के लिए भागकर एक पेड़ पर चढ़ गई। उसने पेड़ से लोगों से मदद के लिए आवाज लगाई। गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर निकल गए।
 
वहीं, सनौसी से करीब एक किलोमीटर दूर डोडा जंगल में एक महिला की जंगली हाथियों ने कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय महिला देवगनिया बैगा (पत्नी एतु) जंगल में पत्तियां तोड़ रही थी, तभी अचानक वहां हाथी आ पहुंचे और उन्होंने महिला को कुचल दिया। पहले सिर्फ एक ग्रामीण की मौत की जानकारी थी, लेकिन जब पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो उन्हें दूसरी घटना की जानकारी भी मिली और वे तुरंत डोडा जंगल पहुंचे और जांच शुरू की। वन अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
 
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के कुचलने से ही मौत हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दो साल से क्षेत्र में हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है और खेती-बाड़ी को नुकसान पहुंचाने के साथ अब लोगों की जान भी लेने लगे हैं। वन विभाग अपने स्तर से लोगों को हाथियों के नजदीक जाने से रोकता है और जागरूकता फैला रहा है, लेकिन इससे हाथियों पर अंकुश नहीं लगा है। हाथियों के दल जहां भी मन करता है, उस गांव में घुस जाते हैं और लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे गांव के लोग परेशान हो गए हैं।
 
वन विभाग के एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि दोनों ग्रामीणों की मौत जंगली हाथियों के हमले से हुई है। उन्होंने कहा कि ये हाथी नए हैं और आज सुबह बांधवगढ़ जंगल से निकलकर बनास नदी होते हुए संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर जा रहे थे। उसी रास्ते में ये हादसे हो गए। एसडीओ ने यह भी बताया कि मृतकों के परिजनों को तुरंत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
 
Kolar News 19 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.