Advertisement
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में रुठियाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग स्टेशन के कंट्रोल रूम में लगी, जो धीरे-धीरे स्टेशन पर फैल गई। आग लगने की इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, रुठियाई रेलवे स्टेशन के ओएफसी केबल हट में शुक्रवार रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देख स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मचारियों द्वारा उसे बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र वहीं छोड़ना पड़े। इसके बाद आग बुझाने फायर बिग्रेड बुलाई गई और करीब आधे घंटे तक उठीं तेज लपटों को बुझाया जा सका।
आग की उक्त घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वहीं रेलवे के ग्रुपों पर भी घटना के वीडियो व फोटो वायरल हुए। बताया गया है कि जिस ओएफसी हट में आग लगी, वह स्टेशन बिल्डिंग से सटकर ही है। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट माना जा रहा है। ओएफसी हट आटोमैटिक संचालित होते हैं, टेलीफोन के लिए इनका उपयोग होता है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच रेलवे द्वारा कराई जाएगी।
आग की घटना का असर ट्रेनों के यातायात पर नहीं पड़ा। कोई भी ट्रेन आग की इस घटना के कारण प्रभावित होना नहीं बताया गया। हालांकि, रुठियाई स्टेशन की टिकिट विंडो का काम जरूर ठप हो गया और मेनुअली रुप से टिकिट काटी गई। बताया गया है कि आग लगने से कुछ समय पहले ही गुना के लिए रुठियाई से सूरत सूबेदारगंज और कोटा बीना मेमो ट्रेन आई थीं। घटना के समय सूरत मुजफ्फरपुर ट्रेन का रुठियाई पहुंचने का समय रहता है, लेकिन शुक्रवार को वह देरी से चल रही थी। ऐसे में वह बीनागंज के आसपास थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |