Advertisement
छतरपुर में जिला बार संघ एसोसिएशन ने आज न्यायालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर तहसीलदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने छतरपुर तहसील में पदस्थ तहसीलदार सुनील वर्मा पर रिश्वत लेकर कार्य करने वकीलों से अभद्रता करते और लीगल कार्य भी न करने के साथ प्रकरणों में विलंब करना और पैसे लेकर मामलों को निपटाने जैसे विभिन्न आरोप लगाये हैं।बार संघ ने आधा सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट जिलापंचायत के सामने तहसीलदार सुनील वर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी और जिला अधिवक्तसंघ जिंदाबाद के नारे लगाये। जहां फिर ADM ने बाहर आकर उनका ज्ञापन लिया और समस्या सुनी।बार संघ के जिला अध्यक्ष राकेश दीक्षित ने बताया कि प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा के विरोध में उनको हटाये जाने के संबंध में यह ज्ञापन दिया है। उनके द्वारा हमारे तहसील के अधिवक्ताओं की बेइज्जती की जाती है गलत शब्दों का प्रयोग किया जाता है। नियमानुसार कोई कार्य नहीं किया जाता है।कलेक्टर महोदय से अनुरोध है कि आप व्यवस्था को बनाएं ताकि हमारी व्यवस्था सुचारू रूप से चले मान सम्मान बना रहे पक्षकारों को लाभ मिले न्याय मिले यही हमारी मांग है। पैसों लेने के मामले में अमारे अधिवक्ताओं ने कहा वो सही है। अभी ADM नमः शिवाय अरजरिया ने हमें जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती तो हम लोग 13 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।ADM अरजरिया ने कहा कि जिला अधिववक्ता संघ के द्वारा जो प्रभारी तहसीलदार हैं छतरपुर में उनके खिलाफ अनियमितताओं को लेकर शिकायत और ज्ञापन दिया है। मामले में जांच की जा रही है आगे जो भी विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। 43, 44 के मुद्दे को भी इस संबंध में भी आगे परीक्षण किया जा रहा है जो भी उचित होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |