Advertisement
राजधानी भोपाल में गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक 140 करोड़ रुपए से बन रहे फ्लाईओवर का 20% काम बचा है। जिसे तीन महीने में पूरा करने का टारगेट है। ताकि, मई के आखिर में टेस्टिंग हो सके। हालांकि, बचे हुए काम में ही काफी अड़चनें हैं। खासकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अभी 40 मीटर लंबा स्लैब बिछाया जाना है। इससे ट्रैफिक को भी बंद करना पड़ेगा। इसलिए पीडब्ल्यूडी का वैकल्पिक रूट तैयार करने का प्लान है। इसे लेकर अफसरों ने निरीक्षण भी किया।शहर के मैदा मिल रोड पर गायत्री मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन, प्रगति पेट्रोल पंप, मान सरोवर कॉम्पलेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहा होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण पिछले दो-ढाई साल से किया जा रहा है। 8 मार्च 2019 को 140 करोड़ रुपए से ब्रिज बनाए जाने की मंजूरी दी गई थी। अभी करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 91 में से 90 फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है। वहीं, 90 सब स्ट्रेक्चर और 56 स्लैब भी बिछाए जा चुके हैं।एमपी नगर शहर के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक है। यहां शहरभर की भीड़ जुटती है, क्योंकि एमपी नगर के आसपास ही सरकारी और प्राइवेट ऑफिस है। इसके अलावा यह सेंटर पाइंट है। इस कारण दिनभर खासी भीड़ रहती है। खासकर सुबह-शाम को पीक अर्वस में सबसे ज्यादा दिक्कतें खड़ी होती है। ऐसे में होशंगाबाद रोड की तरफ से आने और जाने वालों को काफी देर तक जाम में फंसना पड़ता है। फ्लाई ओवर ब्रिज बनने के बाद काफी हद तक ट्रैफिक समस्या दूर हो जाएगी।गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर के बीच बोर्ड ऑफिस चौराहे को छोड़ दें तो फ्लाईओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, फ्लाईओवर की वल्लभ भवन आर्म के लिए बिजली की हाईटेंशन लाइन के खंभों की शिफ्टिंग, पुराने वाहनों की शिफ्टिंग जैसे काम भी बड़ी चुनौती हैं। इसके अलावा थाने और पेट्रोल पंप के बीच प्रस्तावित 15 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी सड़क को लेकर भी पुलिस और पीडब्ल्यूडी के बीच समन्वय होना है। इस ब्रिज की डेडलाइन जून 2023 है। इसलिए अप्रैल के आखिरी या फिर मई के दूसरे पखवाड़े में पूरा किए जाने की उम्मीद है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |