Advertisement
भोपाल। शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय के पीछे गुरुवार को एक युवक ने अपने सात साल के भतीजे को तालाब में फेंक दिया, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने भी पानी में छलांग दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि कैसर ताज (24) निवासी ताज किराना स्टोर वाला मकान, चिकलोद रोड पर परिवार समेत रहता है। गुरुवार को दोपहर में वह अपने भतीजे अहमद ताज (7) पुत्र फैसल ताज को लेने के लिए स्कूल पहुंचा। यहां से वह उसे खटलापुरा छोटे तालाब पर ले गया और यहां उसने बच्चे को पानी में फेंक दिया। इसी दौरान रायसेन के रहने वाले शख्स ने उसे ऐसा करते देख लिया। उसने शोर मचाते हुए आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पकड़े जाने के डर से कैसर ताज ने खुद भी पानी में छलांग लगा दी। मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के शव तालाब से निकाल लिए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि कैसर ने यह क्यों किया फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कैसर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह शादीशुदा है और एक बच्चा भी है।
बताया जाता है कि आए दिन कैसर परिजनों से विवाद करता था। पिछले दिनों उसने पिता से मारपीट भी की थी। इसके बाद पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था। ताज किराना स्टोर जहांगीराबाद की प्रतिष्ठित दुकान है, जो उसके पिता ने शुरू की थी। फिलहाल, इस दुकान को पिता और कैसर का बड़ा भाई फैसल संभालते हैं। कैसर प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग को लेकर विवाद करता था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |