Advertisement
जनपद पंचायत सिवनी मालवा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन शनिवार को सिवनी मालवा नगर के शासकीय कुसुम महाविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें 99 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।विवाह आदिवासी और रविदासिया धर्म के अनुसार गुरवाणी प्रचारक राधा किसन दास भोपाल वाले द्वारा सम्पन्न कराया गया वर वधु के द्वारा विधि विधान से पूजन कर सात फेरे लगवाकर विवाह सम्पन्न किया गया। विवाह सम्मेलन सुबह 9 बजे से उपनगरी बानापुरा के रेस्ट हाउस शुरू हुआ जहां से सभी 99 दूल्हों की बारात निकाली गई।जिसके बाद बारात नए शासकीय कुसुम महाविद्यालय पहुंची जहां जनपद सीईओ व अध्यक्ष की ओर से सभी का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम विधिविधान से वर वधुओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। जिसके बाद आदिवासी रीति रिवाज से सभी का विवाह कराया गया। जो दोपहर करीब 3 बजे तक चला। विवाह सम्मेलन में पहुंचे सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि मप्र की सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटियों को लाभ मिल रहा है। साथ ही अब लाड़ली बहनों को भी लाभ मिलेगा, किसान निधि, उज्जवल योजना, संबल योजना का भी लाभ मिल रहा है।वही विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कार्यक्रम में मंच से गाना गाकर सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष रेणुका मृगेंद्र सिंह मंडलोई, किसान नेता यशवंत पटेल, वीरेन्द्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष रीतेश जैन, नपा उपाध्यक्ष स्वाति शैलेन्द्र गौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत भाजपा पदाधिकारियों व अधिकारियों की ओर से किया गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |