Advertisement
दुबई में एशिया कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में भारत ने कल रात अपने अंतिम सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया। 213 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए, जबकि रवि चन्द्रन अश्विन, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। इससे पहले अफगानिस्तान में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान के.एल. राहुल ने अर्धशतक बनाया। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें रविवार को होने वाले फाइनल में भी आमने-सामने होंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |