Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश के नौ बांधों के गेट खोलने पड़े। भारी बारिश के चलते सीहोर और हरदा में स्कूल और आंगनवाड़ी शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है। इधर, भोपाल में 182 सरकारी स्कूलों में शनिवार की छुट्टी रहेगी। ये स्कूल बाढ़ से प्रभावित है। बाकी सभी स्कूल लगेंगे।
शुक्रवार को भोपाल और नरसिंहपुर में सवा इंच पानी गिर गया। सीधी में सबसे ज्यादा 3.7 इंच बारिश हुई। रायसेन और सतना में 3 इंच, पचमढ़ी, टीकमगढ़ में 1 इंच, रतलाम, उज्जैन और मलाजखंड में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल, नर्मदापुरम, धार, रीवा, उमरिया, गुना, इंदौर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला में भी बारिश का दौर चलता रहा।
लगातार बारिश के चलते भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, रायसेन के बारना डैम के 6, विदिशा में हलाली डैम के 2 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
इधर, रायसेन की रिछन नदी में आई बाढ़ के बाद रपटा पार कर रहे दो लोग बह गए। एक युवक को बचा लिया गया, दूसरा लापता है। भोपाल के चौपड़ाकलां गांव में भी 15 साल का बच्चा नाले में बह गया। उसका पता नहीं चल पाया। ग्वालियर जिले के भितरवार में मकान की छत गिर गई। मलबे में दबने से दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |