Advertisement
मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मप्र की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं है। मप्र में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलेगा, लव जिहाद बर्दाश्त नहीं होगा। पहले सिमी को खत्म किया उसके बाद डकैत और नक्सलियों को भी खत्म किया है। नक्सली अब सिर्फ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक ही सीमित रह गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने यह बातें रविवार को स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आंतकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की सक्रियता देखकर एटीएस ने कारवाई की है। इनका नेटवर्क ऐसा है, धर्मांतरण करो फिर बेटी से शादी कर उसका धर्मांतरण करो और उस बेटी को आतंकी बना दो। कहा कि हम लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, मप्र को केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक को कोई जगह नहीं है। जैसे ही जानकारी मिली कि कट्टरपंथी, इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है, हमारे एटीएस ने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की। एटीएस को निर्देश भी दिए कि ऐसी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, इन्हें जड़ से समाप्त करना है। हम मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे। लव-जिहाद, मतांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से 10 लोगों को भोपाल से पकड़ा एक छिंदवाड़ा से पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रायसेन की जंगलों में ट्रेनिंग करते थे। सभी प्रोफेशनल थे जो समाज की भोली-भाली बेटियों से उनकी शादी करना और धर्म परिवर्तन करना जैसे गैरकानूनी काम करते थे। अब आने वाले समय में इन पर आगे और बड़ी कार्रवाई हो सकती है। मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसे गैरकानूनी कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। चंबल से डकैतों के आतंक को समाप्त किया है। नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा तक सीमित रह गया है। पिछले साल हमने 8 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |