Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे रविवार को 87वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 10 अधिकारियों की टीम 36 श्रमिकों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।
ज्ञानव्यापी की तर्ज पर जारी सर्वे के 87वें दिन भोजशाला में गर्भगृह के उत्तर-पूर्व दिशा में खुदाई और मिट्टी हटाने का काम किया गया। इस दौरान तीन दीवार के और खंभों के अवशेष मिले हैं। साथ ही एक शिलालेख का टुकड़ा भी मिला है। एएसआई की टीम द्वारा अंदर जो पहले मिट्टी हटाई गई थी, आज उसका लेबलिंग का काम भी जारी रहा।
सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज दिनभर गर्भगृह के उत्तरी पूर्व दिशा में उत्खनन और मिट्टी हटाने का काम चला है। इस दौरान तीन दीवार और खंभों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। एक शिलालेख का टुकड़ा भी मिला है। इसके साथ गर्भगृह में पुराने अवशेषों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई।
वहीं, मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि उत्तरी भाग में जो पिलर रखे हुए थे, आज उनकी शिफ्टिंग का काम किया गया। उनकी फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी की गई है। स्मारक में अंदर की तरफ जो ट्रेंच थी, जिसमें तीन लेयर दीवारों की निकली थी, उसमें मिट्टी भरने का काम किया गया है। दरगाह परिसर में भी टीम ने नपती की है और बाहर की तरफ नाली का भी काम किया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |