Advertisement
हादसा उस वक्त हुआ था जब मशहूर गायक अनुराधा पौडवाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इससे जा रही थीं। इस हादसे में पौडवाल-जख्मी भी हो गई थीं। इसके बाद से चॉपर यूं ही खड़ा था और सरकार को नुकसान भी हुआ | मध्य प्रदेश सरकार को आखिरकार एक हेलीकॉप्टर को बेचने में कामयाबी मिल गई है। राज्य सरकार ने इस हेलीकॉप्टर को नीलाम करने के लिए 7 बार कोशिश की थी लेकिन सभी प्रयास नाकाम हुए थे। अब सरकार ने 33 करोड़ में खरीदे गये इस हेलीकॉप्टर को एक कबाड़ कारोबारी को 2.57 करोड़ में नीलाम कर दिया है। साल 1998 में सरकार ने Bel 430 VT MPS हेलीकॉप्टर खरीदा था। राज्य विमानन विभाग पिछले 10 सालों से इस हेलीकॉप्टर के लिए कोई खरीदार ढूंढ रहा था। विभाग के निदेशक भरत यादव ने कहा कि 31 मई को इस हेलिकॉप्टर के लिए नीलामी खुली थी। इसके बाद एफए इंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी ने 2.57 करोड़ की बोली लगाकर इस हेलीकॉप्टर को खरीद लिया। कंपनी के मालिक नईम रजा एक स्क्रैप डीलर हैं और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर भी हैं। साल 2003 में यह हेलिकॉप्टर एक हादसे का शिकार भी हो चुका है। हादसा उस वक्त हुआ था जब मशहूर गायक अनुराधा पौडवाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इससे जा रही थीं। इस हादसे में पौडवाल और उस वक्त के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निजी सहायक राजेंद्र सिंह रघुवंशी घायल भी हुए थे। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने इसका क्लेम करने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद इसे रिपेयर कराया गया, लेकिन साल 2013 के बाद से इसकी उड़ान लगभग बंद है, क्योंकि इसकी निर्माता कंपनी रॉयल्स रायस ने इसके पुर्जों का निर्माण ही बंद कर दिया है। विभाग के अधिकारी ने कहा कि हम खरीदार की पढ़ाई-लिखाई नहीं देखते। दो खरीदारों ने बोली लगाई थी और एफए इंटरप्राइजेज ने इसे जीत लिया। अगर हम इस बार भी फेल हो जाते तो बड़ा नुकसान होता। इधर इस हेलीकॉप्टर को खरीदने वाले नईम रजा ने कहा कि इसकी मरम्मती की जाएगी और इसे फिर से उड़ने के काबिल बनाया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |