Advertisement
मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। पिछले 8 दिनों में कोरोना से दूसरी मौत सामने आयी है। कोरोना के कारण मंदसौर के 17 साल के लड़के ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इतनी कम उम्र में कोरोना के कारण हुई मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को काफी बढ़ा दिया है। सूत्रों के अनुसार जून में रोज़ाना औसतन 63 संक्रमित मिल रहे थे। वहीं इस महीने कोरोना ढाई गुना ज्यादा तेज़ी से पैर पसार रहा है। इस महीने कोरोना संक्रमितों की दर औसतन 157 मरीज रोजाना हैं। थर्ड वेव के बाद मध्यप्रदेश में सबसे कम उम्र के कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है। मृतक शिवराज राठौर मंदसौर की सीतामऊ तहसील के दाबड़ी गांव का रहने वाला है। शिवराज की डेथ इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में हुई है। और यह कोरोना के कारण सबसे कम उम्र में होने वाली दूसरी मौत है। इससे पहले 22 जनवरी को 17 वर्षीय जयेश वर्मा की कोरोना के कारण अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में डेथ हुई थी। इंदौर में जून के महीने में कुल 675 कोरोना संक्रमित मिले थे। जून के महीने में औसतन 21 मरीज रोज मिल रहे थे। जबकि इस महीने संक्रमित तीन गुना से भी ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहे है। इंदौर में इस महीने रोज़ 76 पॉजिटिव मिल रहे है। वहीँ मध्यप्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित शहर भोपाल में पिछले महीने जून में औसतन 16 कोविड केस रोज़ मिल रहे थे। जबकि इस महीने भोपाल में 28 कोविड केस रोज मिल रहे हैं। भोपाल में जून के महीने में 478 मरीज मिले थे। और इस महीने के मात्र 21 दिनों में ही 597 पॉजिटिव मिल चुके हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण से इस साल अब तक 213 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जनवरी-फरवरी में तीसरी लहर के बाद तीन महीने तक मौतों का सिलसिला थमा हुआ था जिससे थोड़ी राहत रही । मार्च, अप्रैल और मई में कोरोना के कारण सिर्फ एक-एक मौत हुई जबकि जून के महीने में कोरोना से हुई मौतों की संख्या तेजी से बढ़ीं हैं। जून में 9 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है । हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौतों की जानकारी दर्ज करने में देरी कर रहा है। मौत होने के आठ-दस दिन बाद रिकॉर्ड में मौत दर्ज की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |