Advertisement
कहते है किसान के लिए उसके खेत का अनाज ही सबकुछ होता है। जैसे माँ-बाप अपने बच्चों से प्यार करते है,वैसे ही किसान अपनी फसल से प्यार करता है। और जब उसकी फसल को किसी भी तरह से नुकसान होता है तो वह पूरी तरह से टूट जाता है। ऐसा ही मामला सामने आया है। इटारसी से जहां छुआ रेलवे लाइन के किनारे गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है। आग लगने से करीब 15 एकड़ की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।आग बुझाने में सोनतलाई, बिछुआ, बेलावाड़ा, टपरिया, गजपुर के एक हजार से अधिक किसान मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन किसानों की 15 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। भीषण आग लगने की वजह से ग्रामीणों में अपने ट्रैक्टर कल्टीवेटर और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया है। इसी बीच आग की जानकारी लगने के बाद इटारसी से एक फायर बिग्रेड ग्राम पंचायत का टैंकर भी मौके पर पहुंचने से आग बुझाने में मदद मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के विधायक विजयपाल सिंह, तहसीलदार विनय कुमार ठाकुर, रामपुर थाना प्रभारी खुमान सिंह पटेल सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा हुआ है। पीड़ित किसानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।आग की चपेट में आने से बिछुआ के रामकिशोर, हेमतला, रमेश कुमार, गजराज, किशन सिंह, गौरा, दीपक और ओमकार की फसल जलने के समाचार मिले हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |