Advertisement
कुछ दिन बारिश का दौर थमने के बाद मध्यप्रदेश में फिर से झमाझम शुरू हो गयी है। फिलहाल मध्यप्रदेश के ज़्यादातर इलाको में फिलहाल बारिश रुकी हुई है। लेकिन प्रदेश के कुछ इलाकों में लगातार हल्की से तेज बारिश हो रही है । 4 अगस्त यानि आज दोपहर भोपाल में जमकर बारिश हुई। 3 अगस्त की रात को भी भोपाल के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश हुई है। भोपाल में पिछले 24 घंटो में 1.5 इंच बारिश दर्ज की गयी है । भोपाल के बैरागढ़ में भी हल्की बारिश हुई वहीँ नवीबाग में 2.5 इंच पानी गिरा। और पूरे भोपाल में 1 जून से अब तक 34 इंच बारिश दर्ज की गयी है।जो की सामान्य से 12 इंच ज्यादा है। अनुमान लगाया जा रहा है की भोपाल में शाम तक हलकी तेज़ बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है की अगले तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव होगा। और उसके एक हफ्ते तक ज़ोरदार बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी में आंध्रप्रदेश के पास चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके कारण रतलाम, झाबुआ, इंदौर,नीमच और अलीराजपुर में फिलहाल बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है 6 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। जिससे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होगी। जिससे नर्मदापुरम, जबलपुर ,भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित प्रदेश के और भी इलाकों में तेज़ बारिश होगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |