Advertisement
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के अरी बफर वन परिक्षेत्र के करकोटी खापा जंगल में शनिवार को महुआ बीनने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाघ ने युवक के कुछ अंगों को अपना निवाला भी बना लिया। दोपहर तक महुआ बीनने वाला व्यक्ति वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने वन अमले को जानकारी देकर उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान वन अमले को खापा बीट के कक्ष क्रमांक 449 में उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पेंच राष्ट्रीय उद्यान के अधीक्षक आशीष पांडे, अरी रेंजर, डिप्टी रेंजर त्रिलोकीनाथ श्रीवास्तव, वनरक्षक निमेश उइके सहित वन अमला मौके पर पहुंच गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वन अधिकारियों का कहना है कि, करकोटी गांव के आसपास जंगल में बाघ के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों को महुआ बीनने के लिए रात में या अकेले जंगल नहीं जाने की लगातार समझाइश दी जा रही है। एक सप्ताह से गांव में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा था। इसके बाद भी शनिवार को ग्राम करकोड़ी निवासी 35 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र सुकलु उइके महुआ बीनने जंगल अकेला चला गया, जो बाघ का शिकार बन गया। मृतक के जांघ और उसके आसपास का कुछ हिस्सा बाघ ने खा लिया था। क्षेत्र में भटक रहे बाघ को पकड़ने का प्रयास जल्द शुरू किया जाएगा। शव से करीब 500 मीटर की दूरी पर जंगल में बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों को बाघ झाड़ियों के बीच बैठा दिखाई दिया। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल पर बाघ का फोटो लेने के साथ ही वीडियो भी बना लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |