Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को प्रदेश का बजट पेश किया गया। चुनावी वर्ष में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट प्रस्तुत किया जिसमें कई लोकलुभावन घोषणाएं की गई। बजट को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ओर जहां सत्ता पक्ष बजट को आम आदमी का बजट बता रहा है, तो वहीं विपक्ष इसे चुनावी बजट करार दे रहा है।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बजट को घोषणाओं का स्मारक बताया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार का बजट एक झूठी घोषणाबाज सरकार की घोषणाओं का स्मारक है। प्रदेश की "झूठी सरकार का झूठा बजट" है। ये कर्ज़, कमीशन और सत्यानाश का बजट है। बजट में सब कुछ "प्रस्तावित" मात्र किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि हम पिछले वर्ष का बजट देखें उसमें भी जो प्रस्तावित प्रावधान थे उसमें से मात्र 55% का वितरण किया गया, यह बजट तो मात्र 3 महीने का है, जिसमें चुनावी घोषणाएं और गुमराह और कलाकारी करने के अलावा और कुछ नहीं किया गया है।
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस साल 1 करोड़ बेरोजगार हैं। डॉक्टर, शिक्षक की कमी की संख्या 25 फीसदी बढ़ी है। बजट सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है। लाड़ली बहन योजना सिर्फ एक नाटक है। कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की सरकार आयी तो हम महिलाओं को 1500 रुपये देंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |