Advertisement
भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से गुजर रही बीजेपी की विकास यात्रा को रोके जाने से हंगामा हो गया। पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर यात्रा को रोका था। नाराज पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत समर्थक धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटा वे धरने पर बैठे रहे। इसी बीच पूर्व मंत्री गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई। इस कारण उन्हें सिद्धांता हॉस्पिटल में ले जाया गया। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री की शूगर लो हो गई थी।
राजधानी की सभी विधानसभाओं में 25 फरवरी तक विकास यात्राएं निकाली गईं। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यात्रा नहीं निकल पाई थी। इसलिए मंगलवार सुबह से पूर्व मंत्री गुप्ता के नेतृत्व में विधानसभा से यात्रा निकाली गई। दोपहर तक तीन वार्ड 31, 46 और 47 से विकास यात्रा गुजर चुकी थी और वार्ड-33 की ओर जाने लगी। जब बीजेपी नेता-कार्यकर्ता शिवाजी चौराहे से ठंडी सड़क (शौर्य स्मारक के सामने) की ओर जाने लगे तो पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर उन्हें रोक दिया। इससे पूर्व मंत्री गुप्ता नाराज हो गए और समर्थकों के साथ वही धरने पर बैठ गए। मौके से ही उन्होंने कलेक्टर अविनाश लवानिया से भी चर्चा की। डेढ़ घंटा बाद नेता-कार्यकर्ता धरने से हटे। पार्षद बृजुला सचान समेत पार्षद भी मौजूद थे।27 फरवरी से मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है, जो एक महीने तक चलेगा। इसके चलते विधानसभा भवन एवं इसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने आदेश जारी किए हैं। सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास न तो भीड़ इकट्ठा होगी और न ही कोई सभा, रैली या धरना प्रदर्शन किया जा सकेगा। पांच किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंध का असर है। इसके चलते चारों तरफ बेरिकेडिंग की गई है। बीजेपी की विकास यात्रा को भी इसी वजह से रोका गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |