मध्यप्रदेश में अब गरीबों को दो लाख रुपए तक इलाज मुफ्त में मिलेगा, वहीं दीनदयाल रसोई योजना के तहत पांच रुपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा । रविवार को राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न् तबकों के लिए ऐसी कई घोषणाएं की।
सीएम की इन घोषणाओं को मिशन 2018 की तैयारियों का आगाज भी माना जा रहा है । सीएम ने महिला, युवा, बुजुर्ग, किसान, मजदूर, व्यापारी से लेकर सभी वर्गों के लिए घोषणाएं कीं । करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक चले भाषण में मुख्यमंत्री चौहान न सिर्फ योजनाओं की घोषणा की, बल्कि बीच-बीच में जनता से सीधे संवाद भी किया और पूछा कि 'मुझ पर भरोसा है या नहीं", 'पीएम मोदी का नोटबंदी का निर्णय सही है या नहीं" इस पर भीड़ ने हामी भरने के साथ हाथ उठाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगे। कार्यक्रम में 16 योजनाओं को स्क्रीन पर दिखाकर प्रशिक्षण दिलाया गया।
प्रदेश में गरीबों को दो लाख रुपए तक मुफ्त में इलाज मिलेगा। इसके लिए निजी अस्पताल भी चिह्नित किए जाएंगे।
चुनिंदा शहरों में दीनदयाल रसोई योजना शुरू होगी। इसमें मजदूरों को पांच रुपए में भरपेट भोजन कराया जाएगा। इसके लिए कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) में मिलने वाली राशि के अलावा सरकार भी पैसा लगाएगी।