Advertisement
भोपाल। नई शराब नीति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का शनिवार को सम्मान किया जाना था। लेकिन सीधी में हुए बस हादसे के बाद सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा नई शराब नीति के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अभिनंदन किया जाने वाला था। सम्मान समारोह शनिवार दोपहर 12.30 बजे से राजधानी के रवींद्र भवन में आयोजित होने वाला था। लेकिन सीधी में हुए बस हादसे के बाद यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति टीकमगढ़ द्वारा मीडिया के लिए जारी की गई सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा ने सम्मान समारोह स्थगित किए जाने के लिए आग्रह किया था। उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। समिति की ओर से बस हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |