Advertisement
मप्र की शराब नीति में संशोधन की मांग कर रहीं उमा भारती के तेवर अब शिवराज सरकार पर नरम होते नजर आ रहे हैं। बीते दो सालों से शराब बंदी और शराब नीति की मांग को लेकर आंदोलित रहने वाली उमा भारती अब सीएम शिवराज सिंह चौहान को सम्मानित करेंगी। कल यानि 25 फरवरी को रविन्द्र भवन में उमा भारती की मां बेटी बाई के नाम पर सामाजिक और शैक्षणिक कार्यो काे संचालित करने वाली संस्था माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति सीएम का सम्मान करेगी।बीजेपी की फायरब्रांड नेत्री के तौर पर पहचानी जाने वाली उमा भारती के पास फिलहाल बीजेपी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं हैं। उमा ने मप्र में शराबबंदी को लेकर कोरोना संकट काल के दौरान ही अभियान शुरु कर दिया। कभी बयानों और ट्वीट के जरिए तो कभी शराब दुकानों पर गोबर, पत्थर फेंककर उमा अपना विरोध जतातीं रहीं। बीते दिनों उमा ने भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित मंदिर में तीन दिनों तक डेरा डालकर शराब नीति जारी होने का इंतजार किया। उमा को यह तारीख पिछले साल 2 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड मैदान पर हुए कार्यक्रम में सीएम ने दी थी। हालांकि जब तय तारीख पर शराब नीति नहीं आई तो उमा ने मधुशाला में गौशाला के नए अभियान को छेड़ दिया। उमा के बढ़ते आंदोलन को देख मप्र सरकार ने शराब नीति में कई बडे़ बदलाव कर दिए। इन बदलावों के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश भर में सीएम का सम्मान कर इसे महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की ओर बड़ा कदम बता रही है। उमा भी अब सीएम शिवराज का सम्मान करके बीजेपी के पक्ष में एकजुटता और शिवराज के साथ अच्छे तालमेल का संदेश देना चाहती हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |