Advertisement
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के लाभ से कर्मचारी एवं उनके परिवार वंचित है, इस योजना को सरकार शीघ्र लागू करे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों द्वारा भी योजना को लागू करने की मांग लगातार की जा रही है।
कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में शासकीय सेवा में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य बीमारी की दशा में 5 लाख रुपये तथा गंभीर बीमारी की दशा में 10 लाख रूपये तक के कैशलेस उपचार की सुविधा सुनिश्चित कराने हेतु कांग्रेस सरकार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना लागू की गई थी। इस योजना के माध्यम से 7.5 लाख सेवारत तथा 5 लाख सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों और उनके परिवारों को उपचार की सुविधा सुनिश्चित की गई थी। परंतु 3 वर्ष की दीर्घ अवधि व्यतीत होने के उपरांत भी योजना का लाभ मप्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को सुनिश्चित नहीं कराया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में हवाला देते हुए कहा कि योजना को लागू करने से कर्मचारियों एवं सरकार के वित्तीय हित सुरक्षित होते, सरकार का व्यय कम होता और कर्मचारी एवं उनके परिवार को सुविधायुक्त शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित होता, साथ ही उक्त योजना उभयपक्ष के लिए लाभकारी थी। सरकार द्वारा योजना को लागू न करके कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों से अकारण ही असंवेदनशील व्यवहार किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय प्रारंभ की गई ‘‘मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन अविलम्ब प्रारंभ किया जाये ताकि प्रदेश के 12.5 लाख सेवारत/ सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सुनिश्चित हो सके।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |